हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र से सटे जंगल में देर शाम अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलती देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र से सटे जंगल में देर शाम अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलती देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। ये मामला रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) की फतेहपुर रेंज (Fatehpur Range) का है, जहां शाम ढलते ही जंगल में आग धधक उठी। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में तापमान में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। भीषण गर्मी और सूखे मौसम के चलते जंगल पूरी तरह से सूखे पत्तों और घास से ढके हुए हैं, जिससे आग तेजी से फैल रही है |
बता दें आग की सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest Department) की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिए। तो वही विभागीय कर्मचारी उपकरणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश में जुटे रहे। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक तेज गर्मी या फिर किसी मानव गतिविधि के कारण आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है | तो वही वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल के आसपास किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते और आग लगने की स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें |