हल्द्वानी..वन विभाग की कार्रवाई..रेंजर पर गिरी गाज, तस्करों ने 81 पेड़ों पर चलाई थी आरी !!

पिछले दिनों तराई केंद्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज के मोटाहल्दू बीट में खैर के पेड़ काटने के मामले की जांच पूरी हो गई है। जांच में सामने आया है कि तस्करों ने 81 पेड़ों पर आरी चलाई थी |

हल्द्वानी..वन विभाग की कार्रवाई..रेंजर पर गिरी गाज, तस्करों ने 81 पेड़ों पर चलाई थी आरी !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के जंगलों में लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद है, लकड़ी तस्कर हरे पेड़ों पर आरिया चला रहे हैं । पिछले दिनों तराई केंद्रीय वन प्रभाग (Terai Central Forest Division) की हल्द्वानी रेंज के मोटाहल्दू बीट (Motahaldu Beat) में खैर के पेड़ काटने के मामले की जांच पूरी हो गई है। जांच में सामने आया है कि तस्करों ने 81 पेड़ों पर आरी चलाई थी। मामले में प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. समीर सिन्हा (Chief Conservator of Forests Dr. Sameer Sinha) ने रेंजर आनंद कुमार को निलंबित कर अल्मोड़ा अटैच कर दिया है। इससे पहले इस मामले में वन आरक्षी और डिप्टी रेंजर पर भी गाज गिर चुकी है।

मोटाहल्दू बीट के जंगलों में तस्करों ने खैर के 81 पेड़ों को काटकर ठिकाने लगा दिया था लेकिन वन विभाग के जिम्मेदारों को इसकी भनक नहीं लगी। ऐसे में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ गई थी, आरोप लगे कि तस्करों से उनकी साठगांठ है | बता दें इस मामले का खुलासा 13 जुलाई को हुआ था | जिसके बाद डीएफओ ने एक वन आरक्षी और वन दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था साथ ही रेंजर आनंद कुमार को डीएफओ कार्यालय (DFO Office) अटैच किया था। रेंजर पर कार्रवाई के लिए PCCF को संस्तुति की गई थी। PCCF ने अब रेंजर को निलंबित कर अल्मोड़ा कार्यालय में अटैच कर दिया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties