बीते साल 1 दिसंबर को हल्द्वानी के घनश्याम भट्ट जोकी उत्तरायण प्रकाशन के सदस्य है उनकी ओर से अपने साथ हुए एक लाख रूपये के धोखाधड़ी की सूचना नैनीताल पुलिस की साईबर प्रकोष्ठ को लिखित रूप में दी गई ।
HALDWANI NEWS; बीते साल 1 दिसंबर को हल्द्वानी के घनश्याम भट्ट जोकी उत्तरायण प्रकाशन(Uttarayan Prakashan) के सदस्य है उनकी ओर से अपने साथ हुए एक लाख रूपये के धोखाधड़ी की सूचना नैनीताल पुलिस की साईबर प्रकोष्ठ(cyber cell) को लिखित रूप में दी गई । जिसमे उन्होंने बताया की उनके प्रतिष्ठान उत्तरायण प्रकाशन के सी.सी. खाते से जोकि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक(Uttarakhand Gramin Bank) की हल्द्वानी शाखा में है, से 1 लाख रुपए का RTGS मानसिंह वर्मा के खाते मे जोकी पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank) की रायसेन रोड, भोपाल की शाखा है को ट्रांसफर किये गये। जिसके बाद धोखाधड़ी से जमा हुए धनराशि को साईबर प्रकोष्ठ, हल्द्वानी ने लिखित शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इस धनराशि को फ्रीज करवा दिया। इतना ही नहीं नैनीताल पुलिस(Nainital Police) की साईबर टीम के प्रयासों से शाखा-रायसेन भोपाल कि ओर से 1 लाख रुपए शाखा में अब वापस जमा करवा दिये गये है । तो वही अब अपनी धनराशि वापस पाकर घनश्याम भट्ट ने नैनीताल पुलिस टीम का आभार जताया है ।