हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल में छह अप्रैल को दसवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र (Mukhani police station area) के एक बैंक्वेट हॉल में छह अप्रैल को दसवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में नामजद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | बचा हुआ आरोपी मंगलवार को मुखानी थाना पहुंचा और अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया ,जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया |
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखानी पुलिस ने बताया कि दसवीं की छात्रा के साथ 6 अप्रैल को बैंकट हॉल में हल्द्वानी निवासी युवक ने अपने साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. डर की वजह से छात्रा ने ये बात घर वालों को नहीं बताई ,पिता को 16 अप्रैल को शक हुआ तो पूछने पर उसने पूरी बात बताई | जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर दर्ज दर्ज करवाया | मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी फरार चल रहा था | पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों को पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और जल्द इस मामले में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जाएगी |