हल्द्वानी का कूड़ा टचिंग ग्राउंड के बजाय सड़कों पर दुर्गंध से लोगों का जीना बेहाल

हल्द्वानी की आबादी लगभग चार लाख है और रोजाना लाखों कुंतल कूड़ा शहर से निकलता है लेकिन नगर निगम द्वारा बेहतर व्यवस्था न होने के कारण यह कूड़ा टचिंग ग्राउंड में सही से निस्तारित नहीं हो पा रहा है |

हल्द्वानी का कूड़ा टचिंग ग्राउंड के बजाय सड़कों पर दुर्गंध से लोगों का जीना बेहाल
JJN News Adverties

हल्द्वानी कुमाऊं(Kumaon) का सबसे बड़ा नगर निगम (Nagar Nigam) है | यहां की आबादी लगभग चार लाख है और रोजाना लाखों कुंतल कूड़ा शहर से निकलता है लेकिन नगर निगम द्वारा बेहतर व्यवस्था न होने के कारण यह कूड़ा
ट्रेन्चिंग ग्राउंड में सही से निस्तारित नहीं हो पा रहा है |

यही वजह है कि कूड़े का ढेर बढ़ते बढ़ते इतना ज्यादा हो गया है की राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी गिरने लगा है। रामपुर काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग (Rampur Kathgodam National Highway) में हल्द्वानी आवला चौकी के पास बने ट्रेन्चिंग ग्राउंड से कूड़ा न सिर्फ हाईवे तक आ रहा है बल्कि भारी दुर्गंध से आसपास के इलाके का हाल बुरा है इसका असर पहाड़ जाने वाले पर्यटकों पर भी पड़ता है लेकिन सालों से यही समस्या होने के बाद भी नगर निगम आज तक इसका स्थाई समाधान नहीं ढूंढ पाया है हालांकि नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (Nagar Ayukt Vishal Mishra) का कहना है की बरसात के समय कूड़ा गीला होने की वजह से कूड़े की गाड़ियां टचिंग ग्राउंड के भीतर नहीं जा पाती इसलिए ऐसे हालात हैं जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties