हल्द्वानी अच्छी खबर अब बुजुर्ग मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान

In the upcoming Lok Sabha elections, the Election Commission has given the option of voting from home through postal ballot to disabled and voters above 85 years of age .

हल्द्वानी अच्छी खबर अब बुजुर्ग मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान
JJN News Adverties

लोकसभा चुनाव (loksabha elections) में निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को पोस्टल बैलट(Postal ballot) के जरिए घर से मतदान करने का ऑप्शन दिया गया है , लिहाजा जिला निर्वाचन विभाग (District Election Department) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है | हल्द्वानी नगर निगम सभागार में एआरो हल्द्वानी (ARO Haldwani) ने सभी बीएलओ की बैठक लेकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए फॉर्म नंबर 12 डी (Form No. 12D) के संबंध में जानकारी देते हुए घर से पोस्टल वॉलेट के जरिए मतदान करने वाले मतदाताओं को पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए |

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties