उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दसवा दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया गया | इस समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह ने विश्वविद्यालय सभागार में 34 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) का दसवा दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया गया | इस समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Gurmit Singh) ने विश्वविद्यालय सभागार में 34 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए।
कार्यक्रम में 18,129 शिक्षार्थियों को स्नातक और स्नात्तकोत्तर की उपाधि जबकी 6 लोगों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस दौरान विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ का विमोचन और विश्वविद्यालय की हिंदी वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया की आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है आज 18,129 छात्र-छात्राओं को डिग्री और गोल्ड मेडल (Gold Medal) और पीएचडी (PHD) की उपाधि से नवाजा गया है | उन्होंने कहा अब ये छात्र प्रदेश के साथ ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इसके साथ ही राज्यपाल ने सभी छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय को इन उपलब्धियों के लिए शुभकामनायें दी |