हल्द्वानी.. बस कुछ देर बाद पहुँचने वाले हैं गृहमंत्री , रोड-शो करते हुए पहुंचेगे स्टेडियम तक !

गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर आज दोपहर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं ऐसे में उनके आगमन को लेकर तिकोनिया चौराहे से लेकर अंतराष्ट्रीय स्टेडियम तक रोड शो का कार्यक्रम रखा गया है

 हल्द्वानी.. बस कुछ देर बाद पहुँचने वाले हैं गृहमंत्री , रोड-शो करते हुए पहुंचेगे स्टेडियम तक !
JJN News Adverties

हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) के समापन समारोह (Closing Ceremony) में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर आज दोपहर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं ऐसे में उनके हल्द्वानी आगमन को लेकर नगर निगम द्वारा तिकोनिया चौराहे से लेकर गौलापार के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) तक आयोजित रोड शो में स्वागत कार्यक्रम रखा गया है |

        जहाँ नगर निगम द्वारा जगह-जगह पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गृहमंत्री के स्वागत के लिए तैनात किया गया है ,वो पारंपरिक कुमाऊनी वेश भूषा पहनकर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करेगी | वही इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh) ने कहा कि नगर निगम द्वारा समूह की महिलाओं को गृहमंत्री के स्वागत के लिए लगाया गया है और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए नगर निगम की पूरी टीम तिकोनिया से लेकर गौलापार के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम तक पूरी जिम्मेदारी के साथ तैनात है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties