हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बेल बाबा मंदिर के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
हल्द्वानी (Haldwani) के रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर (Belbaba Temple) के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में स्कॉर्पियो और आल्टो की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 1 बजे रुद्रपुर से आ रही आल्टो और हल्द्वानी से रुद्रपुर जा रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई | इस हादसे की सूचना परिजनों को रात करीब 2 बजे दी गई। स्थानीय लोगों और पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीँ पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं |