हल्द्वानी ..नौकरी करने गया पति युवती को लेकर फरार , दो राज्यों की पुलिस परेशान !!

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दिल्ली में नौकरी करने गए पति की ढूंढ खोज की गुहार लगाई है |

हल्द्वानी ..नौकरी करने गया पति युवती को लेकर फरार , दो राज्यों की पुलिस परेशान !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दिल्ली में नौकरी करने गए पति की ढूंढ खोज की गुहार लगाई है | महिला की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने महिला के पति की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | हालांकि गुमशुदा व्यक्ति पर मध्य प्रदेश की किसी युवती से शादी करने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महिला का पति युवती को लेकर गायब है |महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की इस साल 4 अक्टूबर को उसके पति दिल्ली नौकरी करने गए थे और अब उसके पति से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा है | महिला ने कहा है कि 23 अक्टूबर को उसके पति से उसकी आखरी बार बात हुई थी तब से कोई संपर्क नहीं हो पाया है | 14 नवंबर को उनके देवर ने सास को फोन कर कहा कि उसके पति ने दूसरी औरत से शादी कर ली है | महिला का कहना है कि इस बारे में उसे कुछ पता नहीं है | मगर जब उसने अपने देवर से पूछा तो उसने बड़े भाई के शादी करने की बात बताई | 25 नवंबर को मध्यप्रदेश  पुलिस ने हल्द्वानी पहुंचकर भोटिया पड़ाव थाने में उससे और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की , तब पुलिसकर्मियों ने बताया कि उसका पति मध्यप्रदेश की किसी युवती को लेकर फरार है  | युवती के परिवार ने उसके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है | वहीं मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया की महिला की तहरीर पर उसके पति की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties