हल्द्वानी...भारी बारिश के बीच गिरी झोपड़ी..1 घंटे तक दबा रहा परिवार !!!!!!

हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच मंगलवार रात चौफुला में झोपड़ी गिरने से महिला और उसके चार बच्चे उसके नीचे एक घंटे तक दब रहे।

हल्द्वानी...भारी बारिश के बीच गिरी झोपड़ी..1 घंटे तक दबा रहा परिवार !!!!!!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच मंगलवार रात चौफुला में झोपड़ी गिरने से महिला और उसके चार बच्चे उसके नीचे एक घंटे तक दब रहे। जिसके बाद गुहार पर भी मदद नहीं मिलने पर महिला ने बच्चों को झोपड़ी के मलबे से बाहर निकाला और गीले कंबल में बैठकर रात बिताई। तो वही बीती सुबह सामाजिक कार्यकर्ती ने पीड़ित परिवार को वृद्धाश्रम(old age home) पहुंचाया। तो वही पूरे मामले में वार्ड 34 चौफुला चौराहा काली मंदिर निवासी रजनी ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे झोपड़ी की कच्ची छत गिर गई। जिस कारण बल्ली और अन्य सामान गिरने से दो बेटिया और एक बेटा दब गया। हालांकि एक बेटा तख्त के नीचे घुस गया। यही नहीं महिला लगात्तार मदद के लिए आसपास मौजूद घरों के बाहर जाकर शोर करती रही लेकिन भारी बारिश में कोई आगे नहीं आया। जिसके बाद किसी तरह उसने बच्चों को खुद ही बाहर निकाला।बहरहाल आज सुबह वृद्धाश्रम की सेवादार अल्का ने परिवार की जब दुर्दशा देखी तो पांचों को आश्रम सेवा समिति वृद्धाश्रम ले आई। जहां आश्रम सेवा समिति वृद्धाश्रम के संचालक प्रकाश चंद्र डिमरी(Director of old age home Prakash Chandra Dimri) ने महिला और बच्चों को भोजन कराया और अपने पास आश्रम में जगह दी है। जिस संबंध में उन्होंने कहा कि अगर समाज के लोग मदद के लिए आगे आएं तो उनका घर बन सकता है। तो वही मिली जानकारी के मुताबिक रजनी का परिवार 16-17 साल पहले यूपी से रोजगार की तलाश में हल्द्वानी आया था। और उसके पति की चार साल पहले मौत हो गई थी। और महिला परिवार चलाने के लिए घरों में मेड का काम करती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties