हल्द्वानी... छात्रसंघ चुनाव में बवाल हुआ तो नपेंगे थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी, IG कुमाऊं ने किया निर्देशित

नैनीताल में जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल और मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल के बाद पुलिस विभाग अब गंभीर नजर आ रहा है |

हल्द्वानी... छात्रसंघ चुनाव में बवाल हुआ तो नपेंगे थानाध्यक्ष  और चौकी प्रभारी, IG कुमाऊं ने किया निर्देशित
JJN News Adverties

नैनीताल में जिला पंचायत चुनाव (District Panchayat Election) के दौरान हुए बवाल और मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली पर उठे सवाल के बाद पुलिस विभाग अब गंभीर नजर आ रहा है | प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election) का ऐलान होते ही छात्र राजनीति गरमा गई है और ऐसे में डिग्री कॉलेज में छात्रों के बीच आपसी गुटबाजी और लड़ाई झगड़े के मामले भी अब सामने आने लगे हैं | इस बीच आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल (IG Kumaon Riddhim Agarwal) ने पुलिस को साफ निर्देश जारी किये हैं कि छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए अगर चुनाव में बवाल हुआ तो वहां के थानाध्यक्ष (Police Station Chief) और चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे |

आईजी कुमाऊं ने कहा है कि छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की जा चुकी है और निर्देश जारी किए गए हैं कि छात्र संघ चुनाव से संबंधित पूर्व में जो भी घटनाएं हुई है.या आपसी प्रतिद्वंद्विता कोई पुरानी हो तो उनके खिलाफ पुलिस पहले ही उचित कानूनी कार्रवाई कर ले | आईजी रिधिम अग्रवाल का कहना है कि चुनाव में कोई विवाद न हो इसके लिए थानाध्यक्ष पहले ही हुडदंगियों को चिन्हित करें चुनाव के दिन कोई बवाल या हंगामा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी वहां के थाना और चौकी प्रभारी की होगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties