हल्द्वानी में तेजी से फलफूल रहे अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार पर पूर्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है।
हल्द्वानी में तेजी से फलफूल रहे अवैध गैस रिफिलिंग कारोबार पर पूर्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बनभूलपुरा (Banbhulpura) क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में विभाग की टीम ने छापा मारकर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया |
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन (District Supply Officer Manoj Burman) ने बताया कि रेहान नाम का युवक अपने घर के भीतर टेंपो में घरेलू गैस सिलेंडरों से रिफिलिंग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा, जहां रेहान को अवैध गैस रिफिलिंग कर रहा था,पूर्ति विभाग की टीम को देखकर वो मौके से फरार हो गया | जानकारी के मुताबिक आरोपी रेहान पहले भी इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया था और उसके खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज हो चुका है बावजूद इसके वो दोबारा कार्य में संलग्न पाया गया। विभाग ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ।