हल्द्वानी..एसडीएम के नेतृत्व में निरीक्षण, अतिक्रमण चिन्हित..नोटिस हुए जारी !!

हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

हल्द्वानी..एसडीएम के नेतृत्व में निरीक्षण, अतिक्रमण चिन्हित..नोटिस हुए जारी !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में नाले की जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग और नगर निगम (Municipal council) की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान नाले की जमीन पर दो स्थानों पर निर्माण कार्य होना पाया गया। इसमें एक स्थान पर उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति की ओर से दो मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा था, जिसे टीम ने तत्काल रुकवाया साथ ही नाले की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया।

                            इस दौरान राजस्व विभाग ने मानसून को देखते हुए खतरे वाले भवनों को चिन्हित कर घर खाली करने की सलाह दी | नाले की भूमि पर की जा रही एक अवैध प्लॉटिंग को टीम द्वारा मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया | प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय अवधि में अतिक्रमणकारियों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राहुल शाह (SDM Rahul Shah), सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान (City Magistrate Gopal Chauhan), तहसीलदार मनीषा बिष्ट, राजस्व और नगर निगम की टीम मौजूद रही।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties