हल्द्वानी.. वर्दी के साथ रील्स मामले में बैठी जांच, वर्दीधारियों में हड़कंप!

हल्द्वानी में वर्दी में रील बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस मामले में सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई है।

हल्द्वानी.. वर्दी के साथ रील्स मामले में बैठी जांच, वर्दीधारियों में हड़कंप!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में वर्दी में रील बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने इस मामले में सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए एसपी क्राइम (SP Crime) से रिपोर्ट मांगी है और अब एसपी क्राइम की रिपोर्ट के बाद मामले की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

बता दें पिछले कुछ महीने से एक व्यक्ति के इंस्टाग्राम (Instagram) एकाउंट सुर्खियों में थे और वो इसलिए कि खुद को इंस्टाग्राम एकाउंट पर दुबई किंग बताने वाला ये व्यक्ति पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रील बनाता था। वर्दीधारियों को इस पर ऐतराज नहीं था और वर्दीधारियों की आड़ में कथित दुबई किंग खुद को चमकाने की कोशिश में जुटा था। मामले ने तूल पकड़ा और जब बात अधिकारियों तक पहुंची तो कथित दुबई किंग ने आनन-फानन में अपने एकाउंट से सारे वीडियो डिलीट कर दिए।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties