कुमाऊं मंडल से अमृतसर को जोड़ने वाली ट्रेन का संचालन इसी सप्ताह शुरू होने जा रहा है.
अब हल्द्वानी से अमृतसर जाने वाले लोगों को सफर मे काफ़ी आसानी होगी ।कुमाऊं मंडल (Kumaon division) से अमृतसर को जोड़ने वाली ट्रेन का संचालन इसी सप्ताह शुरू होने जा रहा है। जिसके संबंध मे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) ने कहा है कि कुमाऊं मंडल के सिख समाज के लोगों की काफी समय से अमृतसर ट्रेन चलाने की मांग चल रही थी जिसको देखते हुए उन्होंने इस मामले को सदन में उठाने से लेकर रेल मंत्री (railway Minister) से मुलाकात की थी।
अजय भट्ट ने कहा कि ट्रेन का संचालन अभी लालकुआं (Lalkuan) से अमृतसर के लिए किया जाएगा लेकिन हल्द्वानी स्टेशन (Haldwani Station) के विस्तारीकरण के बाद इसकी संचालन हल्द्वानी से भी किया जाएगा | लालकुआं से अमृतसर (Amritsar) को चलने वाली ट्रेन कोच बरेली (Bareilly) में आ गई है जिसके संबंध मे रेल मंत्री से उद्घाटन तिथि के लिए बातचीत चल रही है संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह में ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये ट्रेन सप्ताह में कितने दिन और टाइम टेबल क्या होगा इसको लेकर रेलवे के अधिकारी काम कर रहे हैं।