हल्द्वानी.. National Games में कर्नाटक का दबदबा.. खिलाड़ियों को भाया उत्तराखंड !

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया है

हल्द्वानी.. National Games में कर्नाटक का दबदबा..  खिलाड़ियों को भाया उत्तराखंड !
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाना शुरू कर दिया है नेशनल गेम्स के दूसरे दिन कर्नाटक ने स्विमिंग में तीन गोल्ड जीते और अब तक मेडल की रेस में कर्नाटक पांच गोल्ड दो सिल्वर के साथ कुल 7 पदकों में सबसे ऊपर है। बता दे बीते दिन  हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार(International Stadium Goulapar) के स्विमिंग  प्रतियोगिता में कर्नाटक के नटराज ने जहां 200 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग में गोल्ड जीता तो वही कर्नाटक की धीनिधि ने 200 मी फ्री स्टाइल स्विमिंग और हंड्रेड मीटर बटरफ्लाई स्विमिंग में दो गोल्ड पर मेडल जीतकर बाजी मार ली। इसके अलावा तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गुजरात और उड़ीसा ने भी राष्ट्रीय खेलों में पदक लेकर अपना स्थान बनाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि हल्द्वानी में मिनी स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सात प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिसमें अब तक ट्रायथलॉन, खो खो प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता, स्विमिंग प्रतियोगिता और ड्राइविंग प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसके अलावा मॉडर्न पेंटाथलोन सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आने वाले दिनों में आयोजित कराई जाएगी।जिसमे  सबसे खास बात तो ये  है कि पूरे देश से यहां पहुंचे विभिन्न राज्यों के मेहमान खिलाड़ियों को उत्तराखंड का मौसम और उत्तराखंड का हिल स्टेशन बेहद भा रहा है। और खिलाड़ियों ने भी उत्तराखंड के माहौल और नेशनल गेम्स(National Games) की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की है। उधर फुटबॉल मैच देखने के लिए भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बीते दिन जहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोपहर को उड़ीसा और मणिपुर का दमदार मुकाबला रहा। तो वहीं देर शाम को उत्तराखंड और दिल्ली के बीच बेहद रोमांचक  फुटबॉल मैच रहा।  वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) सहित जिले के कई अधिकारी भी खिलाड़ियों का उत्साह वजन करने के लिए राष्ट्रीय गेम्स में विभिन्न प्रतियोगिताओं को देखने के लिए पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties