हल्द्वानी में योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा खुलासा ना किए जाने को लेकर लोगों ने एसएसपी कार्यालय में जोरदार विरोध दर्शन किया।
हल्द्वानी (Haldwani) में योगा ट्रेनर ज्योति मेर (Yoga trainer Jyoti Mer) हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा खुलासा ना किए जाने को लेकर लोगों ने एसएसपी कार्यालय (SSP Office) में जोरदार विरोध दर्शन किया। सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने योगा ट्रेनर ज्योति मेयर हत्याकांड का खुलासा न होने पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए | उन्होंने कहा ये पुलिस पीड़ितों पर लाठी चलाने वाली पुलिस है, न्याय के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता है।
पिछले तीन हफ्ते से लोग इस मामले के खुलासे की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। वहीं एसपी सिटी प्रकाश चंद्र (SP City Prakash Chandra) ने बताया कि पुलिस (Police) कई टीम बनाकर आरोपियों की धर पकड़ में लगी है और जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे सामाजिक संगठन और लोगों ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है, यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।