हल्द्वानी में भाई-बहन के अटूट स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में हल्द्वानी जेल में कमिश्नर दीपक रावत ने महिला बंदियों के साथ ये पर्व मनाया
पूरे देश की तरह हल्द्वानी में भी भाई-बहन के अटूट स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में हल्द्वानी जेल (Jail) में भी रक्षाबंधन का आयोजन हुआ, जिसमें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने महिला बंदियों के साथ ये पर्व मनाया, इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की पत्नी विजेता रावत, जेल के अधीक्षक प्रमोद पांडेय समेत जेल के सभी स्टाफ मौजूद रहे |
कमिश्नर रावत ने जाने-अनजाने अपराध में बंद महिला बंदियों से राखी बंधवाई और उनको आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कई महिला बंदियों के भाई इस बार राखी पर उनसे मिलने नहीं आ सके ऐसे में उनकी भावनाओं को समझते हुए उन्होंने जेल आकर उनके साथ यह पावन पर्व मनाने का फैसला लिया और सभी को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की शुभकामनाएं दीं |