हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण 

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज दोपहर महिला फुटबॉल का रोमांचक मुकाबला तमिलनाडु और सिक्किम के बीच खेला गया

हल्द्वानी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण 
JJN News Adverties

हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) में 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज दोपहर महिला फुटबॉल का रोमांचक मुकाबला तमिलनाडु (Tamil Nadu) और सिक्किम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने स्टेडियम पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों टीम के मैनेजमेंट से राष्ट्रीय खेलों के दौरान खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की और आश्वासन दिया कि हल्द्वानी में खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुमाऊं कमिश्नर ने डाइनिंग हॉल का भी निरीक्षण किया जहां वीआईपी, मीडिया, खिलाड़ियों और मेडिकल स्टाफ को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने भोजन की सफाई और गुणवत्ता को लेकर संतोष जताया लेकिन डाइनिंग हॉल के बाहर लगे गंदे पर्दों को तुरंत बदलने के निर्देश दिए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties