कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में आम जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने शनिवार को कैम्प कार्यालय (Camp Office) में आम जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया। इस जनता मिलन में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद,मुआवजा राशि, पार्क निर्माण और आर्थिक सहायता से जुड़ी रहीं |
इस दौरान चकलुवा निवासी इन्दर सिंह ने बताया कि उनकी मां की मृत्यु सांप के काटने से हुई थी, लेकिन मुआवजा (Compensation) राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई, इस पर आयुक्त ने वन विभाग के अधिकारी को तलब किया। जांच में पता चला कि 6 लाख रुपये की राशि समय पर ट्रांसफर कर दी गई थी, लेकिन खाते की किस अपडेट ना होने के कारण राशि अटकी हुई थी | गौजाजाली बिचली कॉलोनी के लोगों ने बताया कि नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे पार्क से उनका आवागमन मार्ग बंद हो जाएगा,उन्होंने पार्क निर्माण रोकने का अनुरोध किया। इस पर कमिश्नर ने नगर आयुक्त से पूरी जानकारी लेकर निर्देश दिए कि पार्क का निर्माण जारी रहे लेकिन कॉलोनीवासियों के लिए रास्ता भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आयुक्त ने कहा कि पार्क में मॉर्निंग वॉक, बच्चों के लिए झूले और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। वहीं कमिश्नर ने जनता से अपील करते हुए कहा की बरसात के मौसम में सर्पदंश की घटनाएँ बढ़ जाती हैं, ऐसे में अंधविश्वास में समय ना गँवाकर तत्काल नजदीकी अस्पताल जाएँ, जहाँ एंटीवेनम (Antivenom) उपलब्ध है |