हल्द्वानी..कुमाऊं कमिश्नर का आदेश, ब्रिटिशकालीन मानचित्र होंगे संरक्षित 

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित अपने कैंप कार्यालय में एक बैठक के दौरान कुमाऊं मंडल में उपलब्ध ब्रिटिशकालीन मानचित्रों और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी..कुमाऊं कमिश्नर का आदेश, ब्रिटिशकालीन मानचित्र होंगे संरक्षित 
JJN News Adverties

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने हल्द्वानी स्थित अपने कैंप कार्यालय में एक बैठक के दौरान कुमाऊं मंडल में उपलब्ध ब्रिटिशकालीन मानचित्रों (Maps) और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करने के निर्देश दिए।

                                कमिश्नर ने कहा कि ये नक्शे ना केवल ऐतिहासिक धरोहर हैं बल्कि शहरी नियोजन, भू-स्वामित्व, सीमा निर्धारण और विकास कार्यों के लिए भी उपयोगी साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ऐसे दस्तावेजों को डिजिटल माध्यम में संरक्षित किया जाए ताकि इनका दीर्घकालिक उपयोग और संरक्षण सुनिश्चित हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि कई पुराने नक्शे तहसील, नगरपालिका (Municipality) और वन विभाग के अभिलेखागारों में सालों से धूल फांक रहे हैं | सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में ब्रिटिशकालीन नक्शों और दस्तावेजों की सूची तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties