हल्द्वानी केवीएम स्कूल की छात्रा अंजली की फन सिटी में डूबने से मौत, सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन 

हल्द्वानी से एक बेहद दुखद घटना सामने आयी है। यहाँ एक बेटी, जो खुशी-खुशी सहेलियों के साथ फन सिटी गई थी लेकिन वो घर लौटी तो पूरे परिवार में गहरा शोक फैल गया।

हल्द्वानी केवीएम स्कूल की छात्रा अंजली की फन सिटी में डूबने से मौत, सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन 
JJN News Adverties

हल्द्वानी से एक बेहद दुखद घटना सामने आयी है। यहाँ एक बेटी, जो खुशी-खुशी सहेलियों के साथ फन सिटी (Fun City) गई थी लेकिन वो घर लौटी तो पूरे परिवार में गहरा शोक फैल गया।

     मां का अपने लाड़ली का शव देखकर बेहोश हो जाना समझ में आता है, क्योंकि कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को इस हाल में नहीं देख सकते। इस मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे सवाल उठता है कि कहीं सुरक्षा में कोई कमी तो नहीं रह गई थी।जानकारी के अनुसार बरेली (Bareilly) के फन सिटी में एक स्कूली छात्रा की मौत ने परिवार और स्कूल प्रबंधन दोनों के लिए सवाल खड़े कर दिए हैं। हल्द्वानी स्थित केवीएम (KVM) स्कूल की 17 साल की  छात्रा अंजलि रावत की मौत ने पूरे परिवार को सदमे मंे डाल दिया। अंजली हल्द्वानी के मुखानी (Mukhani) थाना क्षेत्र भगवानपुर नैनी व्यू कालोनी की निवासी थी और गुरुवार को करीब 250 छात्रों के साथ स्कूल द्वारा आयोजित टूर पर बरेली के फन सिटी गई थी। बताया जा रहा है जब अंजलि ने पानी में कदम रखा तो वह बेहोश हो गई। साथ गए शिक्षकों ने उसे तत्काल दो निजी अस्पतालों में ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties