हल्द्वानी..कालू सिद्धि मंदिर से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर..जांच में जुटी पुलिस !

हल्द्वानी में शहर कोतवाल के नाम से प्रसिद्ध कालू सिद्धि मंदिर में शनिवार देर रात चोरी की गंभीर वारदात सामने आई |

हल्द्वानी..कालू सिद्धि मंदिर से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद चोर..जांच में जुटी पुलिस !
JJN News Adverties

हल्द्वानी में शहर कोतवाल के नाम से प्रसिद्ध कालू सिद्धि मंदिर (Kalu Siddhi Temple) में शनिवार देर रात चोरी की गंभीर वारदात सामने आई | अज्ञात चोरों ने कालू सिद्धि मंदिर परिसर में स्थित एक कमरे का ताला तोड़कर कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।  

इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी (Mahant Niranjan Giri) ने बताया कि चोर लगभग दो किलो का चांदी का मुकुट, चांदी के लोटे और थालियां, करीब 35 हजार रुपये की पुरानी मुद्रा, मंदिर के रसोइए नरेंद्र नाथ का कोट-पैंट और एक हजार रुपये भी नकद चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंधन में रोष फैल गया | महंत निरंजन गिरी ने हीरानगर चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस (Police) प्रशासन से चोरों का जल्द से जल्द सुराग लगाने और कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties