हल्द्वानी...ललित जोशी ने रोड शो के बाद किया नामांकन ,कांग्रेस के बड़े नेता रहे मौजूद

निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन हल्द्वानी में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।

हल्द्वानी...ललित जोशी ने रोड शो के बाद किया नामांकन ,कांग्रेस के बड़े नेता रहे मौजूद
JJN News Adverties

निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन हल्द्वानी (Haldwani) में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ललित जोशी (Lalit Joshi) के साथ कांग्रेस के सभी क्षेत्रीय नेता नजर आए तो वहीं कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। ढोल नगाड़ों के साथ स्वराज आश्रम (Swaraj Ashram) से सिटी मजिस्ट्रेट (City ​​magistrate) कार्यालय तक जुलूस निकला गया । 

इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश (MLA Sumit Hridayesh), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया समेत कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस दौरान मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि वो भाजपा के प्रत्याशी गजराज बिष्ट के खिलाफ महाविद्यालय की जीत को पुनः दोहराएंगे। वही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पिछले 10 सालों में भाजपा के मेयर ने जनता को सिर्फ छला है और इस बार जनता भाजपा से हिसाब लेकर रहेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties