हल्द्वानी..बाजार में देर रात हड़कंप, SDM के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान !!

हल्द्वानी में प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे बाज़ार क्षेत्र, बस अड्डा परिसर और सदर बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, इस दौरान 50 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया।

हल्द्वानी..बाजार में देर रात हड़कंप, SDM के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में प्रशासन और नगर निगम (Nagar Nigam) की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे बाज़ार क्षेत्र, बस अड्डा परिसर और सदर बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, इस दौरान 50 से अधिक अतिक्रमणों (Encroachments) को हटाया गया। टीम ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों को ये निर्देश दिया कि मुख्य मार्ग, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा |

टीम द्वारा बाज़ार क्षेत्र के पार्क का रात्रि समय में निरीक्षण किया गया | महिला सुरक्षा से संबंधित शिकायतों के मद्देनज़र पार्क में असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई | सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए व्यक्तियों और कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। वहीं बाज़ार क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों में वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सदर बाज़ार क्षेत्र में सरकारी वाहनों को चलाकर परिक्षण किया गया, ताकि ये परखा जा सके कि एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन सुचारु रूप से गुजर सकें | इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान (City Magistrate Gopal Chauhan),नगर आयुक्त ऋचा सिंह (Municipal Commissioner Richa Singh) , उप-जिलाधिकारी राहुल शाह और नगर निगम की टीम शामिल रही |

JJN News Adverties
JJN News Adverties