उन्होंने बताया कि छह महीने के अंदर स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी इसके अलावा जो निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें तीन महीने में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
Haldwani Latest news : मुख्यमंत्री धामी और उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) में खेल और सूचना विभाग (Sports and Information Department) के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार (Special Principal Secretary Abhinav Kumar) आज हल्द्वानी (Haldwani) के दौरे पर पहुंचे जहाँ उन्होंने हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम का निरीक्षण किया, जानकारी के मुताबिक विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार आज सुबह करीब 11.30 बजे हल्द्वानी (Haldwani) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम (Indira Gandhi International Sports Stadium) पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने मल्टीनेशनल जिम, आडिटोरियम हाल, स्विमिंग पूल, और क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने कहा किहल्द्वानी स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू होने से हल्द्वानी ही नहीं बल्कि राज्य के सभी खिलाड़ियों को लाभ होगा और खिलाड़ी सभी प्रकार के खेल यहां सीख सकेंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि छह महीने के अंदर स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी इसके अलावा जो निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें तीन महीने में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, उन्होंने कहा की नई खेल नीति लागू कर उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया है, और इसी लिए स्टेडियम के अधूरे काम को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है जिसके लिए जल्द हि बजट जारी कर कार्य पूरे किए जाएंगे, निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और जिला क्रीडा अधिकारी राशिका सिद्दीकी मौजूद रही, स्टेडियम के निरीक्षण के बाद विशेष प्रमुख सचिव ने हल्द्वानी में चल रही पुलिस भर्ती की प्रक्रिया का भी जायज़ा लिया इसके अलावा सर्किट हाउस में दोपहर 02 से 04 बजे तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग और 04 से 05 बजे तक सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ली।