गोली कांड के मामले में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को हल्द्वानी के बेलबाबा के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने अवैध देशी तमंचा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में सर्राफा कारोबारी(bullion trader) पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे गोली कांड(bullet scandal) के मामले में मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी(manoj adhikari) को हल्द्वानी के बेलबाबा के पास से गिरफ्तार किया है।
उसके पास से पुलिस ने अवैध देशी तमंचा, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र(sp crime jagdish chandra) ने बताया कि मनोज अधिकारी सर्राफा कारोबारी की राजीव वर्मा(rajiv verma) के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। मनोज अधिकारी की नौकरी चली गई थी और उससे उसको काफी नुकसान भी हुआ।
बता दे कि राजीव पर उनके घर के पास दो मोटर साइकिल सवार बदमाशो ने जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। वहीं फिर से फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी साथ ही रंगदारी भी मांगी। वहीं पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी को आखिरकार गिरफ्तार(arrest) कर लिया है।