हल्द्वानी के पुलिस बहुद्देशीय भवन के सभागार में एसपी सिटी हरबंस सिंह की ओर से मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद cctv की मदद से चोरों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है।
Haldwani Latest News : हल्द्वानी (Haldwni) शहर में पिछले दिनों एक घर मे हुई चोरी (Theft) की घटना का पुलिस (Police) ने आज खुलासा कर दिया। पिछले दिनों हल्द्वानी (Haldwni) में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए थे। आए दिन चोर घरों में घुसकर चोरी (Theft) की घटनाओ को लगातार अंजाम दे रहे थे। ऐसा ही एक और मामला बीते दिनों सामने आया था। जहां चोरों ने एक बंद घर मे धावा बोलकर कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की ओर से इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था। जिसने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर आस पास के cctv कैमरे खंगाले। जिसके बाद cctv की मदद से मिले सबूतो के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को खटीमा (Khatima) से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर चल रहा है।
जिसके बाद आज हल्द्वानी (Haldwni) के पुलिस बहुद्देशीय भवन के सभागार में एसपी सिटी हरबंस सिंह (SP City Harbans Singh) की ओर से मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद cctv की मदद से चोरों को पकड़ने मे सफलता हासिल की है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया गया है। वहीं पुलिस की ओर से पकड़े गए चोरों के फरार साथी की तलाश भी की जा रही है । साथ ही उन्होंने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा भी की।