Haldwani latest News: हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहे युवकों की स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दोनों की हालत गंभीर!

हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहे दो युवकों की स्कूटी सुयालबाड़ी के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Haldwani latest News: हल्द्वानी से अल्मोड़ा आ रहे युवकों की स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दोनों की हालत गंभीर!
JJN News Adverties

Haldwani latest News: हल्द्वानी(haldwani) से अल्मोड़ा(Almora) आ रहे दो युवकों की स्कूटी सुयालबाड़ी(Suyalbari ) के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को एम्बुलेंस से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र(Health Center) ले जाया गया, अब उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर(Someshwar) निवासी 27 साल के पंकज दोसाद(Pankaj Dosad) और 22 साल के सूरज बोरा(Suraj Bora) 12 अप्रैल को अपनी स्कूटी पर हल्द्वानी से बागेश्वर(Bageshwar) जाने के लिए निकले थे। बुधवार रात करीब 10 से 10.30 के बीच सुयालबाड़ी में खीनापानी रीवर व्यू रेस्टोरेंट(River View Restaurant) के पास युवकों की स्कूटी बोल्डर पर चढ़ गई और युवक चट्टान और पत्थरों पर जा गिरे, ट्रैफिक वालंटियर(traffic volunteer) अंकित सुयाल(ankit suyal) ने सबसे पहले इस मामले की सूचना दी, सूचना मिलने पर मौके पर कांस्टेबल गोपाल बिष्ट(Constable Gopal Bisht) और हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार(Head Constable Prem Kumar) पहुंचे। उन्होंने पाया कि पत्थरों में दो युवक घायल अवस्था में पड़े हुए हैं

पुलिस कांस्टेबल ने बागेश्वर को जा रही एक एंबूलेंस को रूकवाया और दोनों घायलों को सीएचसी सुयालबाड़ी(Community Health Center Suyalbari) पहुंचाया गया, जानकारी के लिए बता दें कि एम्बुलेंस में फार्मासिस्ट जीतेन्द्र कुमार(Pharmacist Jitendra Kumar) और चालक गोपाल नेगी थे, सीएचसी में स्टॉफ नर्स कमलेशव(Staff Nurse Kamleshv) और चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सीएचसी गरमपानी भेज दिया, गरमपानी में भी युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जहां घायल युवकों का उपचार चल रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties