पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 8 साल पुरे होने के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी और पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। सर्किट हाउस पहुंचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया।
Haldwani letest news : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami)आज अपने एक दिवसीय दौरे पर काठगोदाम सर्किट हाउस (Kathgodam Circuit House) पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर कार्यकर्ताओ द्वारा उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। चंपावत में हुए उपचुनाव के बाद आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने काठगोदाम सर्किट हाउस (Kathgodam Circuit House) में पत्रकार वार्ता (Press Conference) करने के साथ-साथ जिले के सभी विभागों के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक (review meeting) भी की।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 8 साल पुरे होने के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने बातचीत करते हुए बताया की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पिछले 8 साल के कार्यकाल में देश और प्रदेश के हर वर्गों के लोगो के लिए कई योजनाए बनाई गयी। जिसका लाभ हर व्यक्ति को मिला। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना समेत और भी कई ऐसी योजनाए है जिसका फायदा आम जनता को मिला है। पिछले 8 साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की जनता की भलाई के लिए हर क्षेत्र में काम किये गया है।
वही 2014 से पहले की सरकार पर उन्होंने कहा की 2014 में जब तक कांग्रेस की सरकार थी तब तक किसी भी सरकारी योजनाओ का लाभ आम जनता को नहीं मिल पता था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद देश के हालात बदले है। वही पत्रकार वार्ता के बाद मुख्यमंत्री द्वारा जिले के सभी अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जिले भर में हुए सभी सरकारी कार्यो और उनके सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को अधूरे और रुके हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।
वही मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुबह से पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहे।