Haldwani letest news : हल्द्वानी में नजूल भूमि में हो रहा बेधड़क निर्माण कार्य, कई मामले सामने आने के बाद जागा प्रशासन

आपको बता दे की नजूल भूमि एक रिहायशी जमीन होती है। इस प्रकार की जमीन सरकार के कब्जे में होते हुए भी सरकारी जमीन नहीं कहलाती है।

Haldwani letest news : हल्द्वानी में नजूल भूमि में हो रहा बेधड़क निर्माण कार्य, कई मामले सामने आने के बाद जागा प्रशासन
JJN News Adverties

Haldwani letest news : हल्द्वानी (Haldwani) में नजूल भूमि (nazul land) को फ्री होल्ड कराए बिना ही नया निर्माण कार्य कराने के मामले सामने आए हैं। नियमों को ताक पर रख रहे ऐसे करीब एक दर्जन लोगों को नगर निगम जल्द ही नोटिस जारी करेगा। इस मामले में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय (Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) ने आदेश जारी कर अफसरों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (District Magistrate Dhiraj Singh Garbyal) ने बताया की नजूल भूमि को फ्री होल्ड कराने के सभी मामले लगभग पुरे हो चुके है। खासकर हल्द्वानी (Haldwani) में 350 से अधिक मामले ऐसे थे जिनको फ्री होल्ड होना था। उनका निस्तारण किया जा चूका है। उन्होंने कहा की अभी भी 10 जून तक का समय है। हालांकि जिन लोगो का फ्री होल्ड अभी तक नहीं हुआ है। और उनकी कागज़ी कार्यवाही पूरी हो चुकी है तो समय निकलने के बाद भी उनका फ्री होल्ड कर दिया जायेगा।

आपको बता दे की नजूल भूमि एक रिहायशी जमीन होती है। इस प्रकार की जमीन सरकार के कब्जे में होते हुए भी सरकारी जमीन नहीं कहलाती है। अगर आपका घर नजूल भूमि पर बना है तो आप उस पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर सकते है। निर्माण कार्य कराने के लिए आपको पहले स्थानीय प्रशासन से ज़मीन अपने नाम पर करवानी पड़ेगी उसके बाद ही आप उस जमीन पर बने घर पर कोई भी निर्माण कार्य कर सकते है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties