हल्द्वानी..चौकी के पीछे शराब माफिया का ठिकाना,  पुलिस की नाक के नीचे चल रहा गोरखधंधा !

हल्द्वानी का ट्रांसपोर्ट नगर अवैध शराब के कारोबार का अड्डा बन चुका है। जहाँ पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर खुलेआम शराब बेची और पिलाई जा रही है, और कानून के रखवाले मूक दर्शक बने हुए हैं।

हल्द्वानी..चौकी के पीछे शराब माफिया का ठिकाना,  पुलिस की नाक के नीचे चल रहा गोरखधंधा !
JJN News Adverties

हल्द्वानी का ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) अवैध शराब के कारोबार का अड्डा बन चुका है। जहाँ पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर खुलेआम शराब बेची और पिलाई जा रही है, और कानून के रखवाले मूक दर्शक बने हुए हैं। ये कारोबार अब इतना मजबूत हो गया है कि शराब माफिया पुलिस (Police) और प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं। तो वही स्थानीय लोगों का कहना है कि ढाबों में चल रहे इस अवैध धंधे की जड़ें टीपीनगर चौकी तक फैली हुई हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यापारी ने बताया कि ढाबा संचालकों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच लंबे समय से सांठगांठ है। हर महीने मोटी रकम देकर ये लोग कार्रवाई से बच जाते हैं। नतीजा इलाके में अवैध शराब का धंधा अब बेलगाम हो चला है |

पूर्व एसएसपी डॉ. सदानंद दाते (Former SSP Dr. Sadanand Date) ने कभी ट्रांसपोर्ट नगर को शराब माफिया से मुक्त कराया था। उनकी कार्रवाई से शराब माफिया भूमिगत हो गए थे। लेकिन उनके तबादले के बाद फिर वही पुराना खेल शुरू हो गया। कुछ समय बाद तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह (City Magistrate Richa Singh) ने भी सख्ती दिखाई - खुद मौके पर जाकर दो दुकानों को सील किया और एक वाहन जब्त कराया। लेकिन जैसे ही कार्रवाई ठंडी पड़ी, माफिया ने फिर सिर उठा लिया | आज हालत ये है कि ट्रांसपोर्ट नगर के कई ढाबों में हर शाम जाम छलक रहे हैं। शराब के नशे में युवा बर्बादी की राह पर हैं और कई घर टूटने की कगार पर हैं। लोग अब खुलकर सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर पुलिस की नाक के नीचे चल रहा ये अवैध कारोबार कौन चला रहा है? किसके संरक्षण में बिक रही है जहर बन चुकी ये शराब ? और कब जागेगा प्रशासन ? बहराल स्थानीय निवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध नेटवर्क को तोड़ने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में विशेष अभियान चलाया जाए, नहीं तो ये क्षेत्र नशे का गढ़ बनकर रह जाएगा

JJN News Adverties
JJN News Adverties