हल्द्वानी फ़िल्मी स्टाइल में हो रही थी लीसे की तस्करी ,पुलिस ने जब्त किया लाखों का लीसा

हल्द्वानी में वन विभाग की मनोरा वन क्षेत्र की टीम ने अवैध लीसा तस्करी का भंडाफोड़ किया है |  वन विभाग ने पेट्रोल  पदार्थ ले जाने वाले टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा 365 टिन लीसा बरामद किया है

हल्द्वानी फ़िल्मी स्टाइल में हो रही थी लीसे की तस्करी ,पुलिस ने जब्त किया लाखों का लीसा
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में वन विभाग की मनोरा वन क्षेत्र की टीम ने अवैध लीसा तस्करी(illegal lisa smuggling) का भंडाफोड़ किया है |  वन विभाग ने पेट्रोल  पदार्थ ले जाने वाले टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा 365 टिन लीसा बरामद किया है इस दौरान टैंकर के चालक समेत लीसा तस्कर भागने में कामयाब रहे |मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर के सूचना पर बुधवार को रेंज की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया | इस दौरान टीम ने एक पेट्रोलियम टैंकर को रोकने की कोशिश की तो टैंकर चालक ने टैंकर भगा दिया जिसके बाद टीम ने पीछा करते हुए टैंकर को पकड़ लिया हालांकि इस दौरान टैंकर चालक और तस्कर भागने में कामयाब रहे |  टैंकर की तलाशी ली गई तो टैंकर के अंदर पेट्रोलियम पदार्थ के बजाय भारी मात्रा में लीसे के टीन रखे हुए थे , टैंकर से 365 टिन लीसा बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है | इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेंज अधिकारी मुकुल शर्मा(Range Officer Mukul Sharma) ने बताया कि टैंकर और लीसा जब्त कर सुल्तानपुरी डिपो काठगोदाम में रखवा दिया गया है | टैंकर स्वामी और चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties