हल्द्वानी..फर्जी स्थाई निवास मामले में बड़ी कार्रवाई, 48 स्थाई निवास निरस्त !

फर्जी दस्तावेज लगा कर स्थाई निवास बनाने के मामले में नैनीताल जिले की हर तहसील में जाँच जारी है | 

हल्द्वानी..फर्जी स्थाई निवास मामले में बड़ी कार्रवाई, 48 स्थाई निवास निरस्त !
JJN News Adverties

फर्जी दस्तावेज लगा कर स्थाई निवास बनाने के मामले में नैनीताल जिले की हर तहसील में जाँच जारी है | DM के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलों में पिछले पांच साल में बनाए गए स्थाई निवास के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी तहसील में पांच सालों में बने 150-200 स्थाई निवास प्रमाण पत्रों (Permanent Residence Certificates) की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है।

बता दे जांच के दौरान 48 ऐसे स्थाई निवास बने है जिनमें लगे डॉक्यूमेंट में जांच टीम को संदिग्धता प्रतीत हुई है। तो वही एसडीएम हल्द्वानी ने फ़र्ज़ी पाये गये सभी 48 स्थाई निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया है। SDM हल्द्वानी (SDM Haldwani) के मुताबिक रोज़ाना दस्तावेज़ो का खंगाला जा रहा है, कोशिश की जा रही है की अगले 10-15 दिन के अंदर सभी प्रमाण पत्रों की जाँच पूरी कर ली जाए, इसके अलावा कई दस्तावेज़ लेखक पर भी प्रशासन की नज़र है कुछ को जिला प्रशासन ने नोटिस भी दिया है अगर दस्तावेज़ लेखक का लाइसेंस अवैध पाया गया तो उसे भी निरस्त करने के कार्यवाही की जायेगी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties