Latest Haldwani News: होली के रंग में रंगा हल्द्वानी का बाजार

होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लोगों पर भी इसका खुमार चढ़ने लगा है

Latest Haldwani News:  होली के रंग में रंगा हल्द्वानी का बाजार
JJN News Adverties

होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे लोगों पर भी इसका खुमार चढ़ने लगा है।। होली को लेकर हल्द्वानी के बाजार गुलाल और पिचकारियों से सज चुके हैं। लोग भारी संख्या में इन बाजारों में पहुंचने शुरू हो गए हैं। महिलाओं की पारंपरिक होली वाली साड़ी और सतरंगी दुपट्टे युवतियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बच्चों और युवाओं के लिए कलरफुल स्लोगन लिखी टीशर्ट और कुर्तों की डिमांड काफी देखने को मिल रही है। 

 वहीं इस बार होली में धूम मचाने के लिए स्पार्कल गन भी बाजार में आ चुकी है । वहीं बच्चों के लिए गुलाल वाले पटाखे भी बाजार में मौजूद हैं।साथ ही अग्निशमन यंत्र की तरह ही 5 से 10 किलो के गुलाल प्रेशर यंत्र भी इस बार बाजार में काफी डिमाण्ड पर है। इतना ही नहीं इस बार हैलोवीन वाला मास्क भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और बच्चों के बीच अभी ये मास्क काफी लोकप्रिय भी बने हुए है। और होली में इस्तेमाल होने वाली सब से महत्वपूर्ण चीज 
पिचकारियों में भी आपको काफी सारी रेंज देखने को मिलेगी। इनमे हाई प्रेशर पिचकारी,टैंक पिचकारियों की मांग काफी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties