हल्द्वानी..लापता किशोरी बरामद, जानिए क्यूँ रची अपहरण की झूठी कहानी !!

हल्द्वानी कोतवाली की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के गायब होने से हड़कंप मच गया। काउंसिलिंग में सामने आया कि किशोरी नाबालिग दोस्त से मिलने अलीगढ़ चली गई थी। 

हल्द्वानी..लापता किशोरी बरामद, जानिए क्यूँ रची अपहरण की झूठी कहानी !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के गायब होने से हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस (Police) ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की..इमरजेंसी कॉल के आधार पर पुलिस ने उसे अलीगढ़ से ढूंढ निकला। काउंसिलिंग में सामने आया कि किशोरी नाबालिग दोस्त से मिलने अलीगढ़ चली गई थी। 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी किशोरी बृहस्पतिवार को अचानक घर से बिना बताए चली गई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की..इस दौरान किशोरी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में इमरजेंसी कॉल आई। ये पुलिस एप के एसओएस (SOS) बटन दबाने से हुई थी। पुलिस ने किशोरी से कॉल पर बात की तो वो घबराई हुई थी। उसने बताया कि एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया था । वो मुश्किल से उसके चंगुल से छूट कर भागी है और इस समय वो अलीगढ़ में है। कंट्रोल रूम से जानकारी हल्द्वानी पुलिस को दी गई | जिसके बाद हल्द्वानी पुलिस अलीगढ़ पहुंची और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। किशोरी के बयान लेकर उसे हल्द्वानी में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (Child Welfare Committee) के सामने पेश किया गया। पुलिस के अनुसार काउंसिलिंग में किशोरी ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिये उसकी बातचीत अलीगढ़ के एक युवक से हुई और वो उससे ही मिलने गई थी। अगली सुबह वो डर गई कि घरवालों को क्या जवाब देगी..जिसके चलते उसने ये झूठी कहानी रची |

JJN News Adverties
JJN News Adverties