हल्द्वानी..विधायक बंशीधर भगत का फिर चढ़ा पारा, अफसरों के खिलाफ धरने की चेतावनी !

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में आयोजित जनसमस्या समाधान शिविर उस वक्त रणभूमि बन गया जब जनता ने सड़कों, पेयजल और विकास कार्यों की लापरवाही पर अफसरों की पोल खोल दी।

हल्द्वानी..विधायक बंशीधर भगत का फिर चढ़ा पारा, अफसरों के खिलाफ धरने की चेतावनी !
JJN News Adverties

हल्द्वानी/कालाढूंगी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक बंशीधर भगत (MLA Banshidhar Bhagat) ने एक बार फिर अफसरों की कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर धरने की चेतावनी दी है। आपको बता दें कालाढूंगी में आयोजित जनसमस्या समाधान शिविर उस वक्त रणभूमि बन गया जब जनता ने सड़कों, पेयजल और विकास कार्यों की लापरवाही पर अफसरों की पोल खोल दी। जैसे ही शिकायतों की झड़ी लगी, भगत का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने विभागीय इंजीनियरों की तरफ उंगली उठाते हुए बोले “मैं तुम्हारे खिलाफ धरने पर बैठूंगा, और जब तक एक्सईएन से लेकर जेई तक सस्पेंड नहीं होंगे, तब तक नहीं उठूंगा।  

बता दें विधायक का ये ऐलान सुनते ही बैठक कक्ष में सन्नाटा पसर गया। अफसर बगलें झांकने लगे और कुछ नोटबुक में बातें दर्ज करने का दिखावा करते रहे। भगत ने कहा कि बजट है ..योजनाएं भी हैं लेकिन काम सिर्फ फाइलों में चल रहा है। जनता की परेशानियां सुनने वाला कोई नहीं.. अधिकारी जनहित के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। । इस शिविर में सिंचाई विभाग, जल निगम,जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे लेकिन किसी के पास ठोस जवाब नहीं था। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल लीकेज, जर्जर सड़कें और अधूरे निर्माण कार्य जनता की नाराज़गी का कारण बन रहे हैं। राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि भगत का ये  तेवर सरकार की अंदरूनी खींचतान की झलक भी देता है। कुछ महीने पहले ही भगत ने हल्द्वानी कोतवाली के बाहर पुलिस के खिलाफ धरना दिया था |

JJN News Adverties
JJN News Adverties