The excitement regarding the Lok Sabha elections has also intensified in Uttarakhand. While BJP has announced candidates for three Lok Sabha seats, now all eyes are on Congress
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां भाजपा (BJP) ने तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को ऐलान कर दिया है ,वहीं अब सबकी नजरें कांग्रेस(Congress) पर टिक गई हैं। हालांकि आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की स्क्रीनिंग कमेटी (Screening committee) की बैठक है। जिसमें उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श होने की संभावना है।
इसे लेकर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश(MLA Sumit Hridayesh) ने कहा है कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी ,साथ ही उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा के खोखले वादों को पहचान गई है। ऐसे में इस बार प्रदेश और देश की जनता वोट के दम पर भाजपा को सबक सिखाएगी।