हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना , कई मुद्दों पर पूछे सवाल

हल्द्वानी में आज कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने बातचीत करते हुए, राज्य सरकार पर कई विषयों को लेकर आरोप लगाए

हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार पर साधा निशाना , कई मुद्दों पर पूछे सवाल
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में आज कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश(MLA Sumit Hridayesh) ने बातचीत करते हुए, राज्य सरकार पर कई विषयों को लेकर आरोप लगाए, इस दौरान उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार की ओर से इतना बड़ा इन्वेस्टर समिट(Investor Summit) का आयोजन किया गया, लेकिन नए साल के मौके पर सूचना प्रणाली(Information system) में कमी की वजह से पर्यटकों में भय था की ट्रैफिक जाम(Traffic jam) रहेगा, जिसकी वजह से नए साल में पर्यटन से जुड़े लोगों का मामला काफी प्रभावित रहा।

 

उन्होंने कहा की नए साल में जनता को राहत देने की बजाय बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है, जो कि आम जनता की जेब पर डाका डालने का प्रयास है जबकि केंद्र(Center) और राज्य(State) में बीजेपी(BJP) की डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में सरकार को केंद्र से मांग करनी चाहिए ताकि पावर ग्रिड(Power grid) से राज्य को सस्ते दाम में बिजली मिल सके, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। क्योंकि जनता पहले से ही महंगाई से परेशान है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties