हल्द्वानी..पांच बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम , जांच में जुटी पुलिस 

हल्द्वानी से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है , यहाँ एक महिला ने जिस कमरे में उसके पांच बच्चे सो रहे थे फांसी लगाकर जान दे दी।

हल्द्वानी..पांच बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम , जांच में जुटी पुलिस 
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है यहाँ एक महिला ने जिस कमरे में उसके पांच बच्चे सो रहे थे फांसी लगाकर जान दे दी। महिला का पति अपने साले के साथ घर लौटा तो उसने पत्नी की लाश लटकती हुई देखी | घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 राजपुर निवासी शांति देवी पेशे से मजदूर थी और अपने पति और पांच बच्चों के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम शांति का अपने पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद शांति का भाई घर पहुंचा तो उससे भी विवाद हो गया। इस घटना के बाद शांति कमरे में चली गई इसी कमरे में उसके पांच बच्चे सोए हुए थे। शांति का भाई अपने जीजा जगजीवन के साथ बाजार चला गया। जब वो दोनों बाजार से लौटे तो स्तब्ध रह गए ,जहां बच्चे सोए थे उसी कमरे में शांति का शव फंदे से लटक रहा था। वही इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाल राजेश कुमार यादव (Inspector Rajesh Kumar Yadav) ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties