हल्द्वानी..दो बच्‍चों की मां फरार, थाने पहुंचकर पति ने लगाई मदद की गुहार !!

हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला अपनी दस साल की बेटी को लेकर पति के दोस्त के साथ फरार हो गई

हल्द्वानी..दो बच्‍चों की मां फरार, थाने पहुंचकर पति ने लगाई मदद की गुहार !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला अपनी दस साल की बेटी को लेकर पति के दोस्त के साथ फरार हो गई | पति ने पुलिस (Police) से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है |

पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की वो बीते पांच महीने से किराए के कमरे में रह रहा है | उसकी 40 साल की पत्नी और 10 साल की बेटी 28 जून से लापता है | वो मजदूरी करता है जबकि पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में काम करती थी | 28 जून को वो बेटी के साथ रोज की तरह काम पर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी | पीड़ित ने पत्नी और बेटी को कई जगह पर खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया आखिर में थक-हार कर उसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद पुलिस ने पत्नी व बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर दी है |पीड़ित का कहना है कि उसे अपने दोस्त पर शक है, जो उसकी पत्नी और बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है | वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लापता मां-बेटी अंतिम बार रोडवेज स्टेशन (Roadways Station) हल्द्वानी में दिखाई दिए थे जोकि टैंपो में सवार होकर वहां पहुंचे थे |

JJN News Adverties
JJN News Adverties