पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट के बड़े भाई राम दत्त भट्ट का शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) के बड़े भाई राम दत्त भट्ट (Ram Dutt Bhatt) का शनिवार को सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में उपचार के दौरान निधन हो गया है।
उनके निधन का समाचार मिलते ही सांसद अजय भट्ट ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिए और हरिद्वार से लौटकर हल्द्वानी पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक राम दत्त भट्ट का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए बच्ची नगर स्थित आवास में रखा गया है जहॉं से आज सुबह 9:30 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट (Chitrashila Ghat) के लिए पार्थिव शरीर ले जाया गया, जहॉं पर उनका अंतिम संस्कार किया गया । राम दत्त भट्ट के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।