हल्द्वानी में धनतेरस और दीपावली पर्व के मद्देनज़र नगर निगम हल्द्वानी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। तो वही मुख्य नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष निर्देश जारी किये
HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी में धनतेरस और दीपावली पर्व के मद्देनज़र नगर निगम हल्द्वानी (Municipal Corporation Haldwani) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। तो वही मुख्य नगर आयुक्त परितोष वर्मा (Chief Municipal Commissioner Paritosh Verma) ने अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि दीपावली से पहले हर वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए ताकि त्यौहार के दौरान शहर में स्वच्छता का माहौल बना रहे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा या गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। इसके लिए नियमित टीमों के साथ-साथ मोबाइल टीमों और अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की भी तैनाती की जाएगी।