हल्द्वानी नगर निगम अब नए सिरे से सड़कों के किनारे करेगा वृक्षारोपण 

हल्द्वानी शहर में चौड़ीकरण की जद में आए वृक्षों को हटाने के बाद बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों ने शहर से पेड़ों को काटने या रीलोकेट करने का विरोध किया था।

हल्द्वानी नगर निगम अब नए सिरे से सड़कों के किनारे करेगा वृक्षारोपण 
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) शहर में चौड़ीकरण की जद में आए वृक्षों को हटाने के बाद बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों (Social Organization) ने शहर से पेड़ों को काटने या रीलोकेट करने का विरोध किया था।

 चौड़ीकरण कार्य के दौरान प्रशासन ने सभी बड़े वृक्षों को रीलोकेट करने का काम शुरू किया है तो वहीं अब नगर निगम (Nagar Nigam) ने शहर की सड़कों के किनारे नई सिरे से वृक्षारोपण किए जाने की कवायद शुरू कर दी है मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा (Chief Municipal Commissioner Vishal Mishra) का कहना है की नगर निगम द्वारा सड़कों के किनारे लगभग 2200 पेड़ लगाए जाएंगे इसके लिए वन विभाग से भी सलाह ली जा रही है अगले सप्ताह तक यह वृक्षारोपण का कार्य कर लिया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties