हल्द्वानी , नैनीताल और उत्तराखंड.. बीते 24 घंटों की बड़ी खबरें इस खास रिपोर्ट में

Haldwani Nainital and Uttarakhand big news of last 24 hours in this special report!

हल्द्वानी , नैनीताल और उत्तराखंड.. बीते 24 घंटों की बड़ी खबरें इस खास रिपोर्ट में
JJN News Adverties

Haldwani Nainital and Uttarakhand big news of last 24 hours in this special report:- 

1- हल्द्वानी में ब्यूटी पार्लर चलने वाली एक महिला ने कॉस्टमेटिक कारोबार में साझेदार बनाने के नाम पर अल्मोड़ा के रहने वाले व्यापारी से सवा 8 लाख रुपये हड़प लिए है | मामला कोतवाली तक पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है |

आपको बात दें अल्मोड़ा निवासी कपड़ा कारोबारी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया  कि उसके जानने वाले एक व्यक्ति के जरिये उसकी मुलाकात हल्द्वानी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला से हुई थी | महिला ने कपड़ा व्यापारी से कहा वो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने जा रही है अगर सवा 8 लाख रुपये उसके व्यापार में लगाए तो हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाई के तौर पर मिलेंगे | इस दौरान महिला ने कहा कि व्यापार में महिला और उसका भाई 40-40 और व्यापारी 20 प्रतिशत का हिस्सेदार होगा | जब व्यापारी ने कहा की उसे इस कारोबार के बारे में कोई अनुभव नहीं तो महिला ने कहा कि आपको केवल पैसा इन्वेस्ट करना है और कॉस्मेटिक का कारोबार उसकी टीम देखेगी  | महिला के झांसी में आकर व्यापारी ने सवा आठ लाख रुपये करीब 10 महीने पहले दे दिए  | पहले महीने महिला ने उसके खाते में 15 सौ रुपये डाले और कहा फायदा नहीं हुआ इसी वजह से पैसे कम डाले | इसके बाद व्यापारी ने महिला और उसके भाई से अपना पैसा मांग लेकिन महिला ने  व्यापारी को पैसा नहीं लौटाया | बीते दिन  मामला भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंचा और हल नहीं निकला तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ  शिकायत दर्ज कराई | फिलहाल पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है |


2-  उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। आपको बता दें यहां दिनेशपुर में जानवरों से फसल की रक्षा के लिए खेत में लगाए गए बिजली के तार के करंट से किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर के सुदूरवर्ती गांव चंडीपुर के रहने वाला राजबिहारी राय गांव के किसान शेर सिंह के खेत में बटाई पर काम करता था। बताया जा रहा है कि वर्तमान में उसने चार एकड़ में धान की फसल लगाई है। शनिवार देर रात को खेत में ट्यूबवेल के पानी से सिंचाई का काम चल रहा था। उसी  दौरान  राज बिहार गांव के ही मनीपद मंडल को साथ लेकर खेत का निरीक्षण करने चला गया। वहां खेत में जानवरों से फसल की बचाव के लिए लगाए गए बिजली की तार-बाड़ के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

3- लोकसभा चुनाव की मतगणना कल यानि चार जून को एमबीपीजी कॉलेज में होगी । आपको बात दें इसको लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक हल्द्वानी- काठगोदाम मार्ग जीरो जोन रहेगा। इसके अलावा कॉलेज के चारों तरफ के रास्ते सील रहेंगे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ-साथ CBCID के दो अधिकारी और दूसरे जिले के एक एसपी और डिप्टी एसपी की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चार जून की ड्यूटी को लेकर सोमवार की शाम ठंडी सड़क स्थित खालसा इंटर कॉलेज में SSP प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी क्राइम हरबंस सिंह और CO सिटी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करेंगे।
बता दें ये रूट डायवर्जन प्लान कुछ इस तरह रहेगा –
बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा को वाले वाहन तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहा को भेजे जाएंगे।

रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले वाहनों को पंचायतघर तिराहे डायवर्ट कर आरटीओ रोड होते हुए कालाढूंगी बाइपास पर निकाला जाएगा। वहीं भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास के रास्ते नरीमन तिराहा काठगोदाम को भेजे जाएंगे।
कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचा पुल, लालडांठ तिराहे से डायवर्ट कर हाइडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नरीमन तिराहा काठगोदाम को भेजे जाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties