उत्तराखंड की धामी सरकार ने बीते दिनों राज्य के चार जिलों में स्थित सड़कों के नाम बदलने की घोषणा की थी ,इस घोषणा के तहत हल्द्वानी शहर की दो सड़कों के नाम आज से बदल दिए गए हैं
उत्तराखंड (Uttarakhand) की धामी सरकार ने बीते दिनों राज्य के चार जिलों में स्थित सड़कों के नाम बदलने की घोषणा की थी ,इस घोषणा के तहत हल्द्वानी (Haldwani) शहर की दो सड़कों के नाम आज से बदल दिए गए हैं | हल्द्वानी की नवाबी रोड आज से अटल मार्ग (Atal Marg) के नाम से जानी जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ पनचक्की से आईटीआई तक सड़क का नाम गुरु गोलवलकर मार्ग (Guru Golwalkar Marg) रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मेयर गजराज बिष्ट (Mayor Gajraj Bisht) ने दोनों सड़कों का शुभारंभ करने के बाद कहा कि गुलामी की याद दिलाने वाली सड़कों के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के बोर्ड में आया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने उसे स्वीकार किया और आज से नाम बदल दिया गया है।