हल्द्वानी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का खामियाजा एक रेस्टोरेंट संचालक को भुगतना पड़ा है। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पास स्थित कैफे18 में देर रात बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।
हल्द्वानी में बिजली विभाग (Electricity Department) की बड़ी लापरवाही का खामियाजा एक रेस्टोरेंट संचालक को भुगतना पड़ा है। ट्रांसपोर्ट नगर (Transport City) चौकी क्षेत्र के पास स्थित कैफे18 में देर रात बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते रेस्टोरेंट आग की लपटों में घिर गया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक रेस्टोरेंट का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। रेस्टोरेंट स्वामी अभय नेगी ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को शिकायत कर रेस्टोरेंट के पास लगे बिजली के पोल को दूसरी ओर शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अभय नेगी ने आरोप लगाया कि विभाग की इसी लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। अभय ने बताया कि इस हादसे में उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीँ स्थानीय लोगों ने भी बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर समय रहते विभाग कार्रवाई करता तो यह हादसा टल सकता था | एसडीएम राहुल शाह (SDM Rahul Shah) ने बताया नुकसान का आकलन करने और किन कारणों से आग लगी है इसकी जांच की जाएगी