हल्द्वानी में पुलिस की स्पेशल ब्रांच यूनिट, रामनगर में तैनात दरोगा के बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों में चोरगलिया रेलवे फाटक से आगे गौला पुल से नदी में छलांग लगा दी।
हल्द्वानी में पुलिस की स्पेशल ब्रांच यूनिट (Special Branch Unit) ,रामनगर में तैनात दरोगा के बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों में चोरगलिया रेलवे फाटक से आगे गौला पुल से नदी में छलांग लगा दी। युवक को गंभीर हालत में एसटीएच (STH) लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था |
शाम करीब पौने पांच बजे गौला पुल पर लोगों की आवाजाही थी। इसी बीच एक युवक ने संदिग्ध हालात में गौला नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने युवक के गिरने की सूचना बनभूलपुरा पुलिस (Police) को दी।थानाध्यक्ष सुशील कुमार (Police Station Chief Sushil Kumar) टीम के साथ पहुंचे तो नदी में पानी का बहाव तेज था और युवक खाली टापू पर पड़ा था। युवक को नदी से बाहर लाने के लिए बुलडोजर की मदद ली गई। मृतक की शिनाख्त बद्रीपुरा वार्ड नंबर 11 निवासी अभय कुमार के रूप में हुई। इस मामले में अब थार चालक से युवक के विवाद की बात सामने आई है। थार को पुलिस ने ट्रैप किया है जिससे जल्द पूछताछ की जाएगी। युवक नदी में कूदा या उसे फेंका गया, इसकी तस्वीर भी पुलिस जल्द साफ करेगी |