हल्द्वानी में नए साल की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ गौलापार क्षेत्र में देर रात सामने से गलत दिशा में आ रही एक पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी |
हल्द्वानी (Haldwani) में नए साल की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ गौलापार क्षेत्र में देर रात सामने से गलत दिशा में आ रही एक पिकअप ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया |
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी निवासी रिजवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रिजवान अपने चार दोस्तों इसरार, मुजाहिद, सनावर और अफजल के साथ नए साल के मौके पर घूमने के लिए हल्द्वानी आया था। सभी युवक राइस मिल में काम करते हैं और गौलापार के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद देर रात घर लौट रहे थे। उसी दौरान खेड़ा (Kheda) क्षेत्र के पास सामने से गलत दिशा में आ रहे पिकअप ने उनकी कार को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई..इस हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वहीं एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा (SO Kathgodam Vimal Mishra) ने बताया कि फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है।